Heidi Saadia, a transgender journalist, married Adharv Mohan on the 71st Republic Day today.A large number of people were present in Sadia's wedding. The wedding ceremony was celebrated with great pomp in Ernakulam. Let us tell you that this fourth transgender is married under the Special Marriage Act in Kerala.
देश की पहली महिला ट्रांस वुमेन जर्नलिस्ट हिदी सादिया ने रविवार को केरल के एर्नाकुलम में अथर्व मोहन के साथ शादी कर ली. सादिया की शादी में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। एर्नाकुलम में धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन हुआ। बता दें कि केरल में स्पेशल मैरिज ऐक्ट के तहत ये चौथे ट्रांसजेंडर की शादी हुई है। राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर की शादी के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट का प्रावधान किया है।
#HeidiSaadiyaMarriage #Kerala #TransgenderJournalist